समय ही धन है। Time is money

दिन’ प्रतिदिन एक दोस्त के रूप में आता है यदि हम उसका उपयोग नहीं करेंगे तो वह चुपचाप वापस लौट जायेगा.
कितने ही महान व्यक्ती अपने छोटे-छोटे समयों का उपयोग करके महान बन गए हैं.
*सुप्रसिद्ध अंगरेजी कवि मिल्टन ने ‘पैराडाइस-लौस्ट’जब लिखा था तब वह ब्रिटिश ‘कौमनवेअल्थ’और ‘प्रोतैक्टोरेट’ के मंत्री थे.
*गैलीलेओ एक डॉक्टर था परन्तु उसने अपने समय का इस प्रकार लाभ उठाया की पूरा संसार उसे जानता है.
*कवि बर्न्स ने विश्व-साहित्यकी अपनी अमरक्रती खेतों में काम करते हुए प्रदान की थी.
यदि आपके पास पूरे दिन में एक घंटा भी निकाल लें और कोई नया काम सीखें
तो आप कुछ ही दिनों में पारंगत हो जायेंगे.
*चार्ल्स फ्रास्ट एक चर्मकार था.वह नियमित रूप से प्रतिदीन एक घंटा अध्ययन करके अमेरिका में मैथ्स का सबसे बड़ा आचार्य बन गया था.
*जॉन हंटर और नेपोलियन केवल चार घंटे ही सोया करते थे.
*टॉमस अल्वा एडीसन तो केवल तीन घंटे ही सोते थे.
*पंडित जवाहरलाल नेहरु भी रात में काफी कम सोते थे.
यदि हम समय न होने का बहाना बनातें हैं तो किसी दूसरे को नहीं अपने आप को ज्यादा धोखा देते हैं.अपने सामने की घडियों को पकड़कर उनसे कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करनी चाहिए.

Comments

Popular posts from this blog

स्नैपचैट के बारे में सब कुछ और उसके सीईओ के बारे में भी हिंदी में (History Of Snapchat and All about it's CEO)

अल्बर्ट आइंस्टीन के अनमोल विचार Albert Einstein Quotes in Hindi

सकारात्मक सोच पर प्रसिद्द अनमोल विचार Positive Thinking Quotes in Hindi