Posts

Showing posts from 2016

Crack IIT JEE in 2 months

Image
IIT JEE seems like a tough exam, but actually it is not. With proper preparation and dedication it is easy to crack IIT JEE. JEE Main 2016 will be conducted on April 3, 2016 in offline mode (pen and paper) and on April 9 2016 & April 10 2016 in online mode. The challenge students face are, they have to simultaneously prepare for CBSE class 12 Board exams along with IIT JEE. A student’s journey from CBSE class 12 to an IIT seems to be the toughest, but if you follow these simple preparation tips, cracking IIT JEE 2016 is possible!  1.Plan your studies well  Formulate a study plan. It helps you to organize all the topics that has to be covered. Use a digital calendar and assign a topic based on the number of hours you can spare. >Study for at least 8 hours in a day >Assign one complicated topic and one easy topic >Include topics from Mathematics in every day studies >Solve Physics problems everyday.                                                        For

कैसे डालें सुबह जल्दी उठने की आदत (How wake up early)

Image
हममें से ज्यादातर लोगों ने कभी ना कभी ये कोशिश ज़रूर की होगी कि रोज़ सुबह जल्दी उठा जाये. हो सकता है कि आपमें से कुछ लोग कामयाब भी हुए हों, पर अगर majority की बात की जाये तो वो ऐसी आदत डालने में सफल नहीं हो पाते. लेकिन आज जो article  मैं आपसे share कर रहा हूँ इस पढने के बाद आपकी सफलता की  probability निश्चित रूप से बढ़ जाएगी. यह article इस विषय पर दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़े गए लेखों में से एक का Hindi Translation है. इसे Mr.  Steve Pavlina  ने लिखा है . इसका  title है “ How to become an early riser. “. ये बताना चाहूँगा कि  इन्ही के द्वारा लिखे गए  लेख “ 20 मिनट में जानें अपने जीवन का उद्देश्य  ” का Hindi version इस ब्लॉग पर सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले लेखों में से एक है. तो आइये जानें कि हम कैसे डाल सकते हैं  सुबह जल्दी उठने की आदत. कैसे डालें सुबह जल्दी उठने की आदत? / How to wake up early morning in Hindi     Aristotle  ने कहा है – It is well to be up before daybreak, for such habits contribute to health, wealth, and wisdom. सूर्योदय  होने  से  पहले  उठाना  अच्छा  ह

सर्दी की एक रात | एक दर्द भरी दिल छू लेने वाली कहानी

Image
मानवीय संवेदनाओं को झकझोरती एक दुःख भरी कहानी Sad Stories in Hindi मैं थक-हार कर काम से घर वापस जा रहा था। कार में शीशे बंद होते हुए भी..जाने कहाँ से ठंडी-ठंडी हवा अंदर आ रही थी…मैं उस सुराख को ढूंढने की कोशिश करने लगा..पर नाकामयाब रहा। कड़ाके की ठण्ड में  आधे घंटे की ड्राइव के बाद मैं घर पहुंचा… रात के 12 बज चुके थे,  मैं घर के बाहर कार से आवाज देने लगा….बहुत देर हॉर्न भी बजाया…शायद सब सो चुके थे… 10 मिनट बाद खुद ही उतर कर गेट खोला….सर्द रात के सन्नाटे में मेरे जूतों की आवाज़ साफ़ सुनी जा सकती थी… कार अन्दर कर जब दुबारा गेट बंद करने लगा तभी मैंने देखा एक 8-10 साल का बच्चा, अपने कुत्ते के साथ मेरे घर के सामने फुटपाथ पर सो रहा है… वह एक अधफटी चादर ओढ़े हुए था … उसको देख कर मैंने उसकी ठण्ड महसूस करने की कोशिश की तो एकदम सकपका गया..  मैंने Monte Carlo की महंगी जेकेट पहनी हुई थी फिर भी मैं ठण्ड को कोस रहा था…और बेचारा वो बच्चा…मैं उसके बारे में सोच ही रहा था कि इतने में वो कुत्ता बच्चे की चादर छोड़  मेरी कार के नीचे आ कर सो गया। मेरी कार का इंजन गरम था…शयद उसकी गरमाहट क

सफलता का रहस्य / Secret of Success in Hindi

Image
सफलता का रहस्य एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या  है? Please Like My Facebook Page सुकरात ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलो. वो मिले. फिर सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा.और जब आगे बढ़ते-बढ़ते पानी गले तक पहुँच गया, तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया. लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा , लेकिन सुकरात ताकतवर थे और उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा. फिर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की वो थी हाँफते-हाँफते तेजी से सांस लेना. सुकरात ने पूछा ,” जब तुम वहाँ थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?” लड़के ने उत्तर दिया,”सांस लेना” सुकरात ने कहा,” यही सफलता का रहस्य है. जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना की तुम सांस लेना  चाहते थे  तो वो तुम्हे मिल जाएगी” इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है. दोस्तों, जब आप सिर्फ और सिर्फ एक चीज चाहते  हैं तो more often than not…वो चीज आपको मिल जाती है. जैसे छो

Self Confidence Quotes in Hindi

Image
अगर किसी इंसान को अपनी life में बड़े से बड़ा काम करना है तो उसके लिए सबसे ज्यादा जर्रुरी है उसका खुद का Self Confidence.  Please Like My Facebook Page आज में आपके साथ share करने जा रहा हूँ आप कैसे अपना आत्मविश्वास सातवें आसमान पर ले जा सकते है how to improve self confidence. आत्मविश्वास पर विचार करते है कैसे आप और अधिक motivate हो सकते है आइये जानते है इन self confidence quotes को पड़ कर- 1: परम ज्ञानी और अनुभवी अनुभूतियों के सरोवर में आत्मविश्वास के फूल खिलते हैं. 2: Self confidence किसी भी काम को करने के लिए आवश्यक तत्व है क्योंकि एक बड़ी खाई को दो छोटी छलांगों से पार नहीं पाया जा सकता है. 3: अगर आपके अंदर आत्मविश्वास है तो आप गगन चूम सकते हैं और आत्मविश्वास के बिना छोटी सी सफलता से दूर रहते है. 4: आत्मविश्वास वह संबल है जो आपके रास्ते की हर बाधा को आसानी से धराशायी कर सकता है. 5: इस world में आत्मविश्वासी व्यक्ति अपने कार्य को पूरा करके ही दम लेता है. 6: किसी काम को करने का कौशल आपके काम करने से ही आता है. 7: जिस व्यक्ति ने अपने को वश में कर लिया उसकी जीत

कैसे करे एक मजबूत चरित्र का निर्माण Build a Strong Character

दोस्तों, कैसे करे strong character का निर्माण ये एक बड़ा सवाल है हर उस इंसान के लिए जो ये कहता है मुझसे मेरे अपने नाराज बहुत जल्दी हो जाते है मेरे अपने रिस्तेदार खपा रहते है मित्रो, how to build a strong character ये  personality development   का हिस्सा है इसे आप खुद improve कर सकते है. अब आपके मन में आ रहा होगा कैसे अपने व्यव्हार को सुधारे, बेहद आसान है बस आपको अपनी कुछ छोटी छोटी आदतों पर या कह सकते है अपनी रोजाना की हरकतों पर काबू करना होगा और आप एक अच्छे person बन सकते है. तो आइये जानते है वो छोटी छोटी आदते-हरकते – character व्यवहार मे ढृडता (डटे रहना ) लाने का अर्थ यह कतई नही है कि आप दुसरो पर चिल्लाएं गुस्सा करे रोब-धोस जमाएँ या मुफ्त में लोगो को गालिया दे या कोई दोष लगाएं अथवा उन्हे भयभीत करें. ये सारी हरकत, हम इन्हे हरकते ही कहेंगे क्योंकि ये good character नहीं माना जाता है दृढ होने का अर्थ है कि आप अपने पक्ष मे खडे रहे ये अच्छी और बढ़िया बात है हम सबको रहना भी चाहिए और साथ ही साथ ध्यान रहे दुसरों के अधिकारो का भी हनन नही कर रहे. हनन का अर्थ होता है आप स्पष्ट शब्दों मे अपनी ब

जाने समय का महत्व Importance Of Time

समय यानि time सबके daily रुटीन इसी के अनुसार चलते हैं और चलते थे साथ ही साथ चलते रहेंगे ये परम सत्य हैं जिसका time table समय के according चलेगा उसे अच्छी आैर बड़ी success मिलेगी इस लिए दोस्तो importance of time को समझे. जी हाँ समय सफलता की कुंजी है ये बात समस्त संसार को समझना चाहिए व जानना चाहिए time का चक्र अपनी गति से चल रहा है या यूं कहें कि भाग रहा है बहुत तेज़ी के साथ हमे इसका आभास तक नहीं होता है कब निकल गया. आपने देखा होगा कई लोगों को यह बात कहते हुए कि भाई ये time बड़ी जल्दी जाता हैं पता ही नहीं चलता कब निकल गया ये condition आपके सामने तब आती हैं जब आप समय को पूरी honesty and pride  के साथ नहीं लेते. इन सबके बावजूद भी कुछ एेसे इंसान होते हैं जो सिर्फ समय को ही दोषी मानते हैं आपने अक्सर इधर-उधर कहीं न कहीं किसी न किसी से ये सुनने को मिलता होगा कि क्या करें समय ही नही मिलता हम आपको बताते हैं कि इस तरह के व्यक्ति अपने समय को पूरी तरह से बर्वाद कर देते हैं. वास्तव इस तरह के इंसान लगातार time के साथ कदम से कदम मिलाकर नहीं चल पाते हैं क्योंकि समय गतिमान हैं हमें इसके साथ कदम से कद