Posts

Showing posts from March, 2017

Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा के संघर्ष व सफलता की कहानी (Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma Biography in Hindi )

Image
नाम – विजय शेखर शर्मा जन्म – 8 जुलाई 1973 जन्म स्थान – उत्तर प्रदेश, जिला अलीगढ़ ( गॉव विजयगढ़ ) बिजनेस – Founder & CEO ऑफ़ Paytm and One97 Communications Limited Wife – मृदुला शर्मा प्रारम्भिक जीवन  विजय शेखर शर्मा एक middle class परिवार से थे। इनकी माता जी हाउसवाइफ थीं और पिता जी एक बेहद ईमानदार स्कूल टीचर थे, जो ट्यूशन पढ़ाने को भी अनैतिक मानते थे। भले ही विजय को अमीर घरों की सहूलियतें ना मिली हों पर निश्चित ही माता-पिता के संस्कार उन्हें विरासत में मिले थे। विजय की प्रारम्भिक शिक्षा किसी महंगे convent school में नहीं बल्कि विजयगढ़ के एक साधारण से हिंदी मीडियम स्कूल में हुई। पढने में मेधावी विजय हमेशा अपनी क्लास में फर्स्ट आते थे और अपनी मेधा के दम पर उन्होंने क्लास 12th की परीक्षा महज 14 वर्षों में ही उत्तीर्ण कर ली। आगे की पढाई के लिए अब अलीगढ से बाहर जाना था। विजय ने Delhi College of Engineering में एडमिशन ले लिया। Admission तो मिल गया लेकिन आगे की डगर आसान नहीं थी। शुरू से हिंदी माध्यम से पढाई करने के कारण इनकी English बहुत कमजोर थी और इस वजह से इन्हें c