कौन जानता था एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा. हम बात कर रहे हैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी की. आपने नरेंद्र मोदी के बारे में बहुत कुछ पढ़ा होगा लेकिन आज हम कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताएगे जो आप शायद ही जानते हो. 1. नरेंद्र मोदी का जन्म 17 sep, 1950 को हुआ था. मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो आजादी के बाद पैदा हुए हैं. Like our Facebook p age 2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नरेंद्र मोदी की कुंडली काफी हद तक बाल गंगाधर तिलक से मिलती हैं. 3. 1958 में दिवाली के दिन गुजरात में कुछ बच्चों ने बाल स्वयंसेवक की शपथ ली थी, उनमें से एक बच्चा 8 साल का नरेन्द्र मोदी भी था. 4. मोदी बचपन में एक्टिंग और नाटकों में भाग लेते थे. मोदी NCC में भी शामिल थे. 5. मोदी 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान रेलवे स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाते थे. 6. मोदी बचपन में साधु-संतो से प्रभावित होकर हमेशा के लिए सन्यासी बनना चाहते थे. 7. बचपन में मोदी पास के तालाब से मगरमच्छ पकड़कर घर ले आए थे. बाद में माँ के कहने पर वापिस छोड़ कर आए. 8. मोदी का विवाह 18 वर्ष की उम्र में ही कर दिया गया था. लेकिन शाद...
Quotes In Hindi, Hindi Poetry, Hindi Quotes, Hindi Shayari. Self help stories those make you think you can do it . Some best books you must read in life to become succesful person, Shayari, poetry, Hindi, Hindustan, Hindu, Rahat Indori, Rahat