‘नरेंद्र मोदी’ के बारे में 25 रोचक तथ्य | Narendra Modi in Hindi
कौन जानता था एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा. हम बात कर रहे हैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी की. आपने नरेंद्र मोदी के बारे में बहुत कुछ पढ़ा होगा लेकिन आज हम कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताएगे जो आप शायद ही जानते हो.
1. नरेंद्र मोदी का जन्म 17 sep, 1950 को हुआ था. मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो आजादी के बाद पैदा हुए हैं.
2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नरेंद्र मोदी की कुंडली काफी हद तक बाल गंगाधर तिलक से मिलती हैं.
3. 1958 में दिवाली के दिन गुजरात में कुछ बच्चों ने बाल स्वयंसेवक की शपथ ली थी, उनमें से एक बच्चा 8 साल का नरेन्द्र मोदी भी था.
4. मोदी बचपन में एक्टिंग और नाटकों में भाग लेते थे. मोदी NCC में भी शामिल थे.
5. मोदी 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान रेलवे स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाते थे.
6. मोदी बचपन में साधु-संतो से प्रभावित होकर हमेशा के लिए सन्यासी बनना चाहते थे.
7. बचपन में मोदी पास के तालाब से मगरमच्छ पकड़कर घर ले आए थे. बाद में माँ के कहने पर वापिस छोड़ कर आए.
8. मोदी का विवाह 18 वर्ष की उम्र में ही कर दिया गया था. लेकिन शादी के 2 साल बाद ही उन्होनें घर छोड़कर सन्यासी बनने का फैसला किया.
9. मोदी ने अमेरिका में मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित 3 महीने का कोर्स किया था.
10. मोदी कोई भी नया काम करने से पहले अपनी माँ का आशीर्वाद लेते हैं.
11. मोदी शाकाहारी है और सिगरेट, शराब को कभी हाथ नही लगाते.
12. जब मोदी 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तब उनकी माँ ने कहा था कि बेटा कभी रिश्वत मत लेना.
13. गुजरात के 13 साल के शासन में मोदी ने एक भी छुट्टी नही ली.
14. नरेन्द्र मोदी जब अहमदाबाद संघ मुख्यालय में रहते थे तो वहां सारे छोटे काम करते जैसे साफ-सफाई, चाय बनाना, और बुर्जुग नेताओं के कपड़े धोना शामिल हैं.
15. RSS के प्रचारक दाढ़ी नहीं रखते, लेकिन मोदी दाढ़ी रखते हैं।
16. 1975 में आपातकाल के दौरान RSS जैसी संस्थाओं पर प्रतिबंध लग गया था. उस समय मोदी सरदार का भेष बदलकर रहते थे.
17. Narendra Modi स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं.
18. मोदी पोस्ट ग्रेजुएट हैं, उन्होने Political Science से M.A की हैं.
19. मोदी छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखते हैं जैसे : बालों और कपड़ो का स्टाइल.
20. नरेंद्र मोदी ‘मोध घांची’ जाति से संबंध रखते हैं.
21. नरेंद्र मोदी की एक साल की सैलरी 19 लाख रूपए हैं.
22. भारत के कई लोगो के विरोध के कारण 2004 से 2013 तक अमेरिका ने मोदी को वीजा नही दिया था. लेकिन PM बनने के बाद अमेरिका का खुद बुलावा आया था.
23. नरेन्द्र मोदी को नई तकनीकों का इस्तेमाल करने में अच्छा लगता हैं 2014 के लोकसभा इलेक्शन में सबसे पहले मोदी ने ही 3D तकनीक का प्रयोग कर भाषण दिया था.
24. नरेन्द्र मोदी ने कई बार कहा है की वह सिर्फ 5 घंटे की नींद लेते है और सुबह 5.30 बजे उठ जाते हैं.
25. जापान के प्रधानमंत्री Shinzo Abe, Twitter पर केवल 4 लोगो को Follow करते हैं और नरेंद्र मोदी इनमें से एक हैं.
Comments
Post a Comment