प्रेरक वचन (अनमोल वचन) भाग 1 ( Motivational qoutes in hindi )
1-जिसने अकेले रह कर अकेलेपन को जीता उसने सब कुछ जीता।
2- उड़ने की अपेक्षा जब हम झुकते हैं तब विवेक के अधिक निकट होते हैं।
3-विश्वास हृदय की वह कलम है जो स्वर्गीय वस्तुओं को चित्रित करती है।
4- दरिद्र व्यक्ति कुछ वस्तुएं चाहता है, विलासी बहुत सी और लालची सभी वस्तुएं चाहता है।
5- किताबें ऐसी शिक्षक हैं जो बिना कष्ट दिए, बिना आलोचना किए और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा देती हैं।
6- विफलता नहीं, बल्कि दोयम दर्जे का लक्ष्य एक अपराध है।
7-विवेक जीवन का नमक है और कल्पना उसकी मिठास। एक जीवन को सुरक्षित रखता है और दूसरा उसे मधुर बनाता है।
8- प्रकृति, समय और धैर्य ये तीन हर दर्द की दवा हैं।
9- आपके जीवन की खुशी आपके विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।
10-आपको लोग देखते पहले, और सुनते बाद में हैं।
11-आपके पास जितना समय अभी है उससे अधिक समय कभी नहीं होगा।
12- अगर आप को सफर आसान लगने लगे तो हो सकता है आप उतार में जा रहे हों।
13- आपकी मनोवृत्ति ही आपकी महानता को निर्धारित करती है।
14-अपनी ख़राब आदतों पर जीत हासिल करने के समान जीवन में कोई और आनन्द नहीं होता है।
15- आप अपने भगवान के सामर्थ्य को अपनी चिंताओं की सूची के आकार को देखकर बता सकते हैं। जितनी लंबी सूची होगी, उतना ही आपके भगवान का सामर्थ्य कम होगा।
16- अपनी सोच को कैसे बेहतर बनाया जाए, यह सीखने से उत्कृष्ट कुछ नहीं है।
17- आपकी प्रतिभा भगवान का आपको दिया हुआ उपहार है, आप जो कुछ इसके साथ करते हैं, वह आप भगवान को उपहार स्वरूप लौटाते हैं।
18- अपने सकारात्मक विचारों को ईमानदारी से बिना थके हुए कार्यों में लगाए तो आपको सफलता के लिए प्रयास नहीं करना पड़ेगा, अपितु अपरिमित सफलता आपके कदमों में होगी।
19- अपनी वाणी को जितना हो सके निर्मल और पवित्र रखें, क्योंकि संभव है कि कल आपको उन्हें वापस लेना पड़ सकता है।
20-आपके जीवन का नियंत्रण केन्द्र आपका अपना रवैय्या है।
Please Like My Facebook Page
प्रेरक वचन (अनमोल वचन) भाग 1 ( Motivational Qoutes In Hindi ) >>>>> Download Now
ReplyDelete>>>>> Download Full
प्रेरक वचन (अनमोल वचन) भाग 1 ( Motivational Qoutes In Hindi ) >>>>> Download LINK
>>>>> Download Now
प्रेरक वचन (अनमोल वचन) भाग 1 ( Motivational Qoutes In Hindi ) >>>>> Download Full
>>>>> Download LINK bs