Tina Dabi Interview in Hindi टीना डाबी आईएएस टॉपर 2015-2016

Tina Dabi Interview in Hindi टीना डाबी आईएएस टॉपर 2015-2016 रैंक 1 साक्षात्कार यूपीएससी परीक्षा (Interview UPSC Exam)

टीना डाबी बायो डेटा (Bio Data)


नाम: टीना डाबी
प्लेस: दिल्ली
आयु: 22 साल
परीक्षा: यूपीएससी
रैंक: 1
रोल न. : 0256747
कॉलेज: राजनीति विज्ञान
बन जाएँगी : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी
वैकल्पिक विषय – राजनीति विज्ञान
विद्यालयी मध्यम – अंग्रेजी, जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट  स्कूल से
कॉलेज मध्यम – अंग्रेजी, लेडी श्री राम कॉलेज महिलाओं के लिए
जवाब के लिए मध्यम – अंग्रेजी
साक्षात्कार के लिए मीडियम चुना है – अंग्रेजी
होम टाउन / शहर – दिल्ली,
जन्म स्थान  – भोपाल

20 मई 2016 के शाम को जब UPSC परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया तब यह पता चला की टीना डाबी ने  UPSC साक्षात्कार में  रैंक -1 हासिल किया है , और जिससे पता चला चला की सफलता और ख़ुशी का प्रवाह टीना डाबी के दरवाजे को खटखटा रही है जिन्होंने अपनी 2015-16 की UPSC परीक्षा में आईएस की AIR (पुरे भारत भर में) पहला स्थान प्राप्त किया है |
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा लिए गए सबसे प्रतिष्टित परीक्षा में दिल्ली की बाईस वर्षीय टीना डाबी ने सबसे उच्चतम स्थान प्राप्त किया है | NDTV को देये गए वक्तब्य (Statement) में टीना डाबी ने कहा “यह वास्तव में मेरे लिए एक गर्व का क्षण है ,”
अतहर आमिर उल शफी खान और जमसीत सिंह सिन्धु ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है

हमारे साथ अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ” एक दिन में मैं 8 घंटे का अध्ययन करती हु ” और उन्होंने यह भी कहा, “मेरे दोस्तों में से कई यूपीएससी परीक्षा दे रहे थे लेकिन वह परीक्षा में सबसे उच्चतम स्थान पे आई “।

वह सबसे कम उम्र की IAS अधिकारी है जिन्होंने अपनी IAS की परीक्षा 22 वर्ष की उम्र में उत्तीर्ण किया |



हमने पूछा कि क्यों हर प्रतियोगी परीक्षा में केवल लड़कियों का ही उच्चतम स्थान आता है , उन्होंने कहा ,” जरुरी नहीं है की सिर्फ लडकिय ही उच्च श्रेणी में आये , हर कोई उच्च श्रेणी प्राप्त कर सकता है जो जादा कठिन मेहनत करता है | ”

वह उम्मीद कर रही थी की वह UPSC की परीक्षा में पास हो जाएँगी , लेकिन जब उन्होंने पाया की उनका AIR -1 है तो वह क्षण उनके लिए अविश्वश्नीय हो गया |

IAS परीक्षा की तयारी के लिए उन्होंने अपना बहोत सा प्रोत्साहन दिया , और AIR-1 रैंक प्राप्त कर उन्होंने ने अपने मेहनत का फल पा लिया | उनके सारे प्तायास उत्पादकता (productivity) में बदल गए |

उन्होंने जो अपने आपना दिन और रात मेहनत को समर्पित कर दिया था अब उसकी यात्रा पूरी हो चुकी थी |

भविष्य यूपीएससी उम्मीदवारों को आईएएस टीना डाबी का संदेश


टीना डाबी ने कहा ,” सफलता पाने के लिए आप को धर्य रखना पड़ेगा ”

उन्होंने अपनी UPSC की तयारी 11 वी कक्षा से शुरू कर दी थी | उनको माँ ने कहा की उन्हें विज्ञान के बदले मानवता के लिए जाना चाहिए | उन्होंने ने अपनी शुरुवात 11 वी कक्षा में कला शाखा को चुन कर किया | वह CBSE की टोपर होने के साथ स्नातक स्तर की पढाई में दिल्ली की लेडी श्रीराम कॉलेज से Topper रही |

टीना डाबी के पिता जी ने  बताया :


“ वह अपने स्कूल की Topper थी , वह अपने कॉलेज की भी Topper थी , और हम यह आशा कर रहे थे की वह UPSC की सिविल सेवा परीक्षा भी उत्तीर्ण हो जाये | लेकिन वह टॉप करेंगी , यह हमारे लिए बहोत ही आश्चर्य की बात थी | उसने हमें गौरववन बना दिया है | वह अपने UPSC की परीक्षा को ले कर बहोत ही आशावान थी और सबकुछ भालीभाती तैयार की हुयी थी | ”  उन्होंने यह भी बताया की उन्होंने उनको बहोत प्रोत्साहित किया | वे लोग UPSC की तयारी में अपने माँ और पिता होने की अच्छी भूमिका निभाए |
Please Like My Facebook Page

Comments

Popular posts from this blog

अल्बर्ट आइंस्टीन के अनमोल विचार Albert Einstein Quotes in Hindi

स्नैपचैट के बारे में सब कुछ और उसके सीईओ के बारे में भी हिंदी में (History Of Snapchat and All about it's CEO)