बाइबिल के अनमोल वचन Bible Quotes and Verses in Hindi

बाइबिल के अनमोल विचार


For Awesome Jesus Christ Wallpaper Please Visit From Here

Quote 1: For I know the plans I have for you,” declares the LORD, “plans to prosper you and not to harm you, plans to give you hope and a future.

In Hindi: क्योंकि मुझे उन योजनाओं का पता है जो मेरे पास तुम्हारे लिए है,” प्रभु कहते हैं, ” तुम्हे नुक्सान ना पहुंचाने और समृद्ध बनाने की योजना, तुम्हे उम्मीद और एक भविष्य देने की योजना।

Quote 2: One thing I ask from the LORD, this only do I seek: that I may dwell in the house of the LORD all the days of my life, to gaze on the beauty of the LORD and to seek him in his temple.

In Hindi: मैं प्रभु से एक चीज मांगता हूँ, मुझे बस इसी की तलाश है: कि मैं आजीवन प्रभु के भवन में रह सकूँ, टकटकी लगा कर उनकी सुन्दरता देखता रहूँ और उनके मंदिर में उनकी प्रार्थना करता रहूँ।

Quote 3: Taste and see that the LORD is good; blessed is the one who takes refuge in him.

loading...
In Hindi: चखो और देखो कि ईश्वर अच्छा है; धन्य है वो जो उसकी शरण में जाता है।

Quote 4: A friend loves at all times, and a brother is born for a time of adversity.

In Hindi: एक मित्र हेमशा प्रेम करता है, और एक भाई विपत्ति के समय के लिए जन्म लेता है।

Quote 5: …but those who hope in the LORD will renew their strength. They will soar on wings like eagles; they will run and not grow weary, they will walk and not be faint.

In Hindi: …लेकिन वो जो प्रभु में भरोसा रखते हैं उनकी शक्ति वापस आ जाएगी। वे बाज की तरह पंखों पर उड़ेगे; वे दौड़ेंगे और थकेंगे नहीं, वे चलेंगे और बेहोश नहीं होंगे।

Quote 6: Greater love has no one than this: to lay down one’s life for one’s friends.

In Hindi: इससे बड़ा कोई प्रेम नहीं: अपने दोस्तों के लिए अपनी जान दे देना।


For Awesome Jesus Christ Wallpaper Please Visit From Here

Quote 7: And we know that in all things God works for the good of those who love him, who have been called according to his purpose.

In Hindi: और हम जानते हैं कि हर चीज में भगवान् उनके भले की लिए काम करता है जो उससे प्रेम करते हैं, जिन्हें उनके मकसद के लिए बुलाया गया होता है।

Quote 8: What, then, shall we say in response to these things? If God is for us, who can be against us?

In Hindi: इन बातों के जवाब में फिर हम क्या कहें? यदि भगवान् हमारे साथ है, तो कौन हमारे खिलाफ हो सकता है?

Quote 9: May the God of hope fill you with all joy and peace as you trust in him, so that you may overflow with hope by the power of the Holy Spirit.

In Hindi: आप जैसे-जैसे उसमे भरोसा करें, आशा का देवता आपको सारी खुशियों और शांति से भर दे, ताकि आपके भीतर पवित्र आत्मा की शक्ति के द्वारा उम्मीद का अतिप्रवाह हो सके।

Quote 10-11: For I am convinced that neither death nor life, neither angels nor demons, neither the present nor the future, nor any powers, neither height nor depth, nor anything else in all creation, will be able to separate us from the love of God that is in Christ Jesus our Lord.

In Hindi: क्योंकि मैं आश्वस्त हूं कि न मृत्यु, न जीवन, न स्वर्गदूत और न ही राक्षस, न वर्तमान, न भविष्य, न ही किसी प्रकार की शक्ति, न तो ऊंचाई और न ही गहराई, और न ही सारी सृष्टि में कुछ और, भगवान् प्रभु ईसा मसीह के प्रति हमारे प्रेम को अलग करने में सक्षम हो पायेगा।

Quote 12-13: Because of the LORD’s great love we are not consumed, for his compassions never fail. They are new every morning; great is your faithfulness.

In Hindi: परमेश्वर के महान प्रेम के कारण हम नष्ट नहीं होते, क्योंकि उसकी करुणा कभी ख़त्म नहीं होती। हर रोज नयी सुबह होती है; तुम्हारी भक्ति महान है।

Quote 14-15: Therefore we do not lose heart. Though outwardly we are wasting away, yet inwardly we are being renewed day by day. So we fix our eyes not on what is seen, but on what is unseen, since what is seen is temporary, but what is unseen is eternal.

In Hindi: इसलिए हम उदास नहीं होते। हालांकि बाहर से हम बर्बाद हो रहे हैं, फिर भी अन्दर से हम प्रतिदिन नवीन हो रहे हैं। इसलिए हम अपनी नज़रें उस पर नहीं रखते जो दिखा रहा है, बल्कि उस पर रखते हैं जो अनदेखा है, चूँकि जो दिखता है वो अस्थायी है, लेकिन जो अनदेखा है वो शाश्वत है।

Quote 16: Be on your guard; stand firm in the faith; be courageous; be strong.

In Hindi: चौकन्ने रहो; अपने विश्वास पर अडिग रहो; साहसी बनो; मजबूत बनो।

Quote 17: But whatever were gains to me I now consider loss for the sake of Christ.

In Hindi: परन्तु मेरे लिए जो कुछ भी लाभ था अब मैं उसे मसीह के लिए हानि मानता हूँ।

Quote 18-19-20: so that Christ may dwell in your hearts through faith. And I pray that you, being rooted and established in love, may have power, together with all the Lord’s holy people, to grasp how wide and long and high and deep is the love of Christ, and to know this love that surpasses knowledge—that you may be filled to the measure of all the fullness of God.

In Hindi: ताकि क्राइस्ट विश्वास के द्वारा तुम्हारे ह्रदय में बस सके। और मैं प्रार्थना करता हूँ कि तुम प्रेम में आधारित और स्थापित हो सको,
परमेश्वर के पवित्र लोगों के साथ आपके पास समझने की शक्ति हो कि क्राइस्ट का प्रेम कितना व्यापक और दीर्घ और उच्च और प्रगाढ़ है, और इस प्रेम को जानो जो ज्ञान से परे है- कि तुम ईश्वर की परिपूर्णता के परिमाण जितना पूर्ण हो सकते हो।

Quote 21: and receive from him anything we ask, because we keep his commands and do what pleases him.

In Hindi: और उससे जो मांगो वो पाओ, क्योंकि हम उसके आदेश का पालन करते हैं और वो करते हैं जो उसे खुश करता है।

Quote 22: Dear friends, now we are children of God, and what we will be has not yet been made known. But we know that when Christ appears, we shall be like him, for we shall see him as he is.

In Hindi: प्रिय मित्रों, अब हम परमेश्वर की संताने हैं, और हम जो होंगे वो अभी ज्ञात नहीं हो सका है! लेकिन हम जानते हैं कि जब मसीह प्रकट होंगे, हम उनकी तरह होंगे, क्योंकि हम उन्हें उस तरह देख पायेंगे जैसे वो हैं.

Quote 23: let us draw near to God with a sincere heart and with the full assurance that faith brings, having our hearts sprinkled to cleanse us from a guilty conscience and having our bodies washed with pure water.

In Hindi: चलिए एक सच्चे दिल और पूर्ण विश्वास जो आस्था से पैदा होता है के साथ हम भगवान् के समीप जाएं, हमारी दोषी अंतरात्मा को शुद्ध करने के लिए हमारे दिलों पर छिडकाव किया गया हो और हमारे शरीर शुद्ध जल से धोये गए हों।l

Quote 24: Dear friends, I urge you, as foreigners and exiles, to abstain from sinful desires, which wage war against your soul.

In Hindi: प्रिय मित्रों, मैं आपसे आग्रह करता हूँ, विदेशियों व निर्वासितों की तरह, पापी इच्छाओं से बचें, जो हमारी आत्मा के खिलाफ लड़ाई छेड़ देती हैं।

Quote 25-26-27: Consider it pure joy, my brothers and sisters, whenever you face trials of many kinds, because you know that the testing of your faith produces perseverance. Let perseverance finish its work so that you may be mature and complete, not lacking anything.

In Hindi: मेरे भाइयों और बहनों, जब भी तुम तमाम तरह के इम्तहान से गुजरो, इसे पवित्र आनंद मानो क्योंकि तुम जानते हो कि आस्था की परीक्षा दृढ़ता पैदा करती है। दृढ़ता को अपना काम पूरा करने दो ताकि तुम परिपक्व व पूर्ण हो सको, तुम्हारे अन्दर किसी चीज की कमी ना रहे।

Quote 28: For in the gospel the righteousness of God is revealed—a righteousness that is by faith from first to last, just as it is written: “The righteous will live by faith.”

In Hindi: क्योंकि सुसमाचार में परमेश्वर की सच्चाई उजागर होती है- एक ऐसी सच्चाई जो शुरू से अंत तक आस्था के माध्यम से है, जैसे कि लिखा है: “धार्मिक व्यक्ति आस्था से जियेगा।”

Quote 29: Be strong and courageous. Do not be afraid or terrified because of them, for the LORD your God goes with you; he will never leave you nor forsake you.

In Hindi: मज़बूत और साहसी बनें। उनकी वजह से डरें या भयभीत न हों, क्योंकि परमेश्वर तुम्हारा भगवान् तुम्हारे साथ जाता है; वह तुम्हें न कभी छोड़ेगा, न कभी त्यागेगा।

Quote 30: The LORD is my shepherd, I lack nothing.

In Hindi: ईश्वर मेरा चरवाहा है, मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं है।

Quote 31: Be strong and very courageous. Be careful to obey all the law my servant Moses gave you; do not turn from it to the right or to the left, that you may be successful wherever you go.

In Hindi: मजबूत और साहसी बनो। सावधानी से मेरे सेवक मूसा के द्वारा तुम्हे बताये गए सभी नियमों का पालन करो; तुम उससे दाएं या बाएँ मत घुमो, तब तुम जहाँ जाओगे वहां सफल हो पाओगे।

Quote 32: Therefore, my dear brothers and sisters, stand firm. Let nothing move you. Always give yourselves fully to the work of the Lord, because you know that your labor in the Lord is not in vain.

In Hindi: इसलिए, मेरे भाइयों और बहनों, मजबूती से खड़े हो जाओ। कुछ भी तुम्हे हिला न पाए। हेमशा खुद को पूरी तरह से परमेश्वर के काम में लगा दो, क्योंकि तुम्हे पता है कि ईश्वर के लिए किया गया तुम्हारा परिश्रम व्यर्थ नहीं है।

Quote 33: Therefore, since we are surrounded by such a great cloud of witnesses, let us throw off everything that hinders and the sin that so easily entangles. And let us run with perseverance the race marked out for us,

In Hindi: इसलिए, चूँकि हम गवाहों के इतने बड़े बादल से घिरे हैं, चलिए हम वो हर एक चीज जो बाधा डालती हो और उस पाप को जो हमें इतनी आसानी से उलझा देता है; को फेंक दें ।और हम उस दौड़ को पूरी दृढ़ता के साथ दौडें जो हमारे लिए निर्धारित की गयी है,।

For Awesome Jesus Christ Wallpaper Please Visit From Here

Comments

  1. बाइबिल के अनमोल वचन Bible Quotes And Verses In Hindi >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    बाइबिल के अनमोल वचन Bible Quotes And Verses In Hindi >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    बाइबिल के अनमोल वचन Bible Quotes And Verses In Hindi >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK fK

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्नैपचैट के बारे में सब कुछ और उसके सीईओ के बारे में भी हिंदी में (History Of Snapchat and All about it's CEO)

अल्बर्ट आइंस्टीन के अनमोल विचार Albert Einstein Quotes in Hindi

सकारात्मक सोच पर प्रसिद्द अनमोल विचार Positive Thinking Quotes in Hindi